‘कहानीबाज’ के निर्देशक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘द डिस्गाइज’ पर कर रहे हैं काम

  • Follow Newsd Hindi On  
'कहानीबाज' के निर्देशक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'द डिस्गाइज' पर कर रहे हैं काम

मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| लघु फिल्म ‘कहानीबाज’ के लिए डिजिटल मंच पर प्रशंसा पाने के बाद निर्देशक संदीप ए. वर्मा अपनी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘द डिस्गाइज’ पर काम कर रहे हैं। उन्हें कैसे यह फिल्म मिली, इस पर वर्मा ने यहां आईएएनएस को बताया, “मेरी पहली फिल्म ‘मंजूनाथ’ की अंतर्राष्ट्रीय स्क्रीनिंग के दौरान एक ब्रिटिश प्रोडक्शन हाउस ने यह फिल्म देखी और मुझसे संपर्क किया। यह एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म है, जिसमें न केवल कलाकार बल्कि स्पेन, रोमानिया, इटली जैसे तमाम देशों के सदस्य शामिल हैं।”

उन्होंने कहा, “एक अंतर्राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने से मुझे उनकी उच्च पेशेवर क्षमता का पता चला। मैं उनके कौशल के प्रति उनकी दक्षता और लगन से काफी प्रभावित हुआ हूं।”


‘द डिस्गाइज’ एक 30 मिनट की लघु फिल्म होगी। यह विभिन्न विदेशी फिल्म महोत्सव में जाएगी और इसकी प्रतिक्रिया के आधार पर निर्माता रिया मुखर्जी इसे एक फीचर फिल्म के रूप में बना सकती हैं।

फिल्म में नाओमि विलो, एडरियाना ग्रीगोरीव, जेड जोसेफ और जेनिफर स्कॉट मालडेन जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शामिल हैं।

निर्देशक ने कहा, “हमने पिछले महीने ही लंदन में फिल्म खत्म की है। अब हम पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। लंदन के चुनाव के पीछ एक कारण यह था कि यह एक ऐसा शहर है, जहां दुनिया भर से लोग आकर रहते हैं..चाहे वे भारत के हों या फिर अन्य एशियाई या अफ्रीकी देश के हों।”


वर्मा ने 2014 में ‘मंजूनाथ’ के साथ अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी। हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कोई और फीचर फिल्म नहीं बनाई।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)