‘खाशोग्गी मामले में सऊदी अरब के संदिग्ध की दुर्घटना में मौत’

  • Follow Newsd Hindi On  

अंकारा, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| तुर्की के एक दैनिक अखबार ने गुरुवार को कहा कि सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खाशोग्गी के लापता होने के मामले में संलिप्त एक संदिग्ध रियाद में एक ‘संदेहास्पद कार दुर्घटना’ में मारा गया। हुर्रियत दैनिक समाचार ने तुर्की के अखबार येनी सफाक के रिपोर्ट के हवाले से कहा, “सऊदी रॉयल एयर फोर्स का 31 वर्षीय लेफ्टिनेंट मशाल साद अल-बोस्तानी उन 15 संदिग्धों में शामिल था जो 2 अक्टूबर को सऊदी अरब के इंस्ताबुल स्थित वाणिज्यिक दूतावास में गया था, जहां खाशोग्गी को अंतिम बार देखा गया था।”

अखबार ने कहा कि सूत्रों ने रियाद में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी और खाशोग्गी की हत्या में बोस्तानी की भूमिका भी स्पष्ट नहीं है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)