खेलो इंडिया बेहतरीन मंच : मनु भाकेर

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत की युवा महिला निशानेबाज मनु भाकेर ने खेलो इंडिया गेम्स की तारीफ करते हुए कहा है कि यह उन जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को दिखाने का एकदम माकूल मंच है। खेलो इंडिया भारत के खेल मंत्रालय द्वारा लाई गई मुहिम है, जिसका मकसद देश में खेलों का माहौल तैयार करना है। 

 एक बयान में मनु ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि खेलों इंडिया जैसा कोई टूर्नामेंट आएगा। हर कोई यह कहता था कि एक शख्स को अगर अच्छी जिंदगी बितानी है तो उसे अच्छे से पढ़ना होगा क्योंकि वह खेल में करियर नहीं बना सकता। मुझे लगता है कि खेलो इंडिया गेम्स युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का बेहतरीन मंच हैं। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री और खेल मंत्री का शुक्रिया अदा करती हूं।”


मनु अगले साल जापान की राजधानी में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इसकी तैयारियां शुरू करेंगी।

उन्होंने कहा, “मैं ओलम्पिक-2020 के लिए उत्साहित हूं। मैं अपने कोच के साथ कुछ रणनीति के बारे में बात करूंगी और फिर उन पर काम करुं गी। अभी तो मैं सिर्फ अपना नियमित अभ्यास कर रही हूं। दिन में पांच-छह घंटे अभ्यास करती हूं। ओलम्पिक से पहले कई टूर्नामेंट हैं जिनसे हमें ओलम्पिक की तैयारी करने में मदद मिलेगी।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)