खलीलजाद ने पाक के सेना प्रमुख से मुलाकात की

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। इस्लामाबाद की एक अघोषित यात्रा के दौरान अफगान सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जल्माय खलीलजाद ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की, क्योंकि तालिबान को संघर्ष विराम के लिए राजी करने के प्रयास चल रहे हैं।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, गुरुवार को यात्रा के दौरान, खलीलजाद के साथ अमेरिकी जनरल ऑस्टिन स्कॉट मिलर भी थे, जो अफगानिस्तान में रेजोल्यूट सपोर्ट मिशन के कमांडर हैं।


इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के सैन्य मीडिया विंग ने एक बयान में कहा, “क्षेत्र में आपसी हित, शांति और स्थिरता से संबंधित मामलों, पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा प्रबंधन और अफगान शांति प्रक्रिया में मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा की गई।”

बयान में कहा गया, “दौरे पर आए गणमान्य अतिथियों ने अफगान शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान द्वारा निभाई जा रही सकारात्मक भूमिका की सराहना की।”

खलीलजाद और बाजवा ने पिछले महीने भी बातचीत की थी जब खलीलजाद ने पाकिस्तान का दौरा किया था।


पाकिस्तान ने अफगान सरकार के साथ बातचीत के लिए तालिबान को राजी करने में अहम भूमिका निभाई है।

–आईएएनएस

वीएवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)