खराब वैश्विक संकेतों से 812 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट (राउंडअप)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 21 सितंबर (आईएएनएस)। खराब वैश्विक संकेतों से सोमवार को दलाल स्ट्रीट पर कोहराम का आलम रहा और बिकवाली के भारी दबाव में प्रमुख संवेदी सूचकांकों में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स करीब 812 अंक लुढ़का और निफ्टी ने भी 283 अंकों का गोता लगाया।

सेंसेक्स महज 811.68 अंकों यानी 2.09 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 38,034.14 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 282.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,222.20 पर बंद हुआ।


कारोबार की शुरूआत तकरीबन सपाट हुआ, लेकिन यूरोपीय बाजार में भारी गिरावट आने के बाद भारतीय शेयर बाजार में भी बिकवाली का दबाव बढ़ गया जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांकों में भारी गिरावट आई। बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना का कहर गहराने से यूरोपीय बाजार में गिरावट आई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 33.13 अंकों की कमजोरी के साथ 38,812.69 पर खुला और कारोबार के दौरान 37,938.53 तक लुढ़का जबकि सेंसेक्स का उपरी स्तर 38,990.76 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से तकरीबन सपाट 11,503.80 पर खुला और 11,535.25 तक चढ़ा जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 11,218.50 तक लुढ़का।


बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 516.21 अंक यानी 3.43 फीसदी लुढ़ककर 14,531.59 पर ठहरा। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 552.64 अंकों यानी 3.61 फीसदी की गिरावट के साथ 14,747.34 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से तीन शेयरों में बढ़त रही जबकि 27 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों में कोटक बैंक (0.86 फीसदी), इन्फोसिस (0.67 फीसदी) और टीसीएस (0.57 फीसदी) शामिल हैं।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (8.67 फीसदी), भारती एयरटेल (5.81 फीसदी), टाटा स्टील (5.58 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (5.15 फीसदी) और एमएंडएम (4.90 फीसदी) शामिल हैं।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में आईटी (5.77 फीसदी), रियल्टी (5.70 फीसदी), धातु (4.75 फीसदी), ऑटो (4.03 फीसदी) और वित्त (3.87 फीसदी) शामिल हैं।

बीएसई पर कुल 3,208 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 681 शेयरों में तेजी रही जबकि 2,328 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, 199 शेयर सपाट बंद हुए।

–आईएएनएस

पीएमजे/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)