खुद को सेपियोसेक्शुअल मानते हैं मार्क रॉन्सन

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेल्स, 21 सितंबर (आईएएनएस)| संगीत निर्माता मार्क रॉन्सन खुद को सेपियोसेक्सुअल मानते हैं। यह ऐसे व्यक्ति को कहा जाता है, जो संभावित सेक्शुअल संबंधों के लिए शारीरिक सुंदरता से कहीं ज्यादा बुद्धिमत्ता को आर्कषक पाता है।

पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉन्सन ने यह खुलासा ‘गुड मॉर्निग ब्रिटेन’ के एक एपिसोड में किया।


‘द सन’ द्वारा साझा किए गए एक क्लिप में शो के प्रस्तोता ने रॉन्सन से पूछा, “अब जब हम जानते हैं कि आप शादीशुदा नहीं है, तो आप ऐसे व्यक्ति के रूप में पहचाना जाना चाहते हैं, जो बुद्धिमत्ता पसंद करता है?”

उन्होंने कहा, “हां, मुझे नहीं पता था कि इसके लिए भी कोई शब्द है। हम सभी बैकस्टेज ड्रेसिंग रूम में कुछ प्रोड्यूसर्स के साथ बहस कर रहे थे। और हां मैं समझता हूं कि मैं एक सेपियोसेक्शुअल के रूप में पहचाना जाता हूं।”

कुछ महीने पहले ही रॉन्सन ने पुष्टि की थी कि वे रेबेका स्वाट्र्ज को डेट कर रहे हैं।


रॉन्सन साल 2017 में छह सालों की शादी के बाद फ्रेंच मॉडल जोसेफाइन डे ला बाउमे से अलग हो गए थे। साल 2018 में उनका तलाक पूरा हुआ।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)