खुदरा महंगाई दर लगभग 6 साल के उच्चस्तर पर (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)| सब्जियों, अंडों, गोश्त, मछली जैसे खाद्य पदार्थो और ईंधन के दाम ऊंचे रहने के कारण खुदरा महंगाई दर जनवरी में बढ़कर 7.59 फीसदी हो गई, जोकि तकरीबन छह साल का ऊंचा स्तर है।

  खुदरा महंगाई दर इससे पहले दिसंबर 2019 में खुदरा महंगाई दर 7.35 फीसदी दर्ज की गई थी, जबकि पिछले साल जनवरी 2019 में खुदरा महंगाई दर 1.97 फीसदी दर्ज की गई थी।


राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक जनवरी 2018 में शून्य से 2.24 फीसदी कम था, जोकि इस साल जनवरी में बढ़कर 13.63 फीसदी हो गया।

इसी प्रकार, ईंधन के दाम बढ़ने के कारण फ्यूल व लाइट केटेगरी की महंगाई दर बढ़कर 3.66 फीसदी हो गई।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई दर बीते महीने जनवरी में 7.59 फीसदी दर्ज की गई, जोकि देश में खुदरा महंगाई दर का मई 2014 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)