Sonet vs Venue Mileage: किआ Sonet या फिर ह्यूंदै Venue किसका माइलेज ज्यादा बेहतर, जानें यहां

  • Follow Newsd Hindi On  
Sonet vs Venue

Sonet vs Venue Mileage: किआ मोटर्स की नई कॉम्पैक्ट SUV सॉनेट के जरिए भारतीय ग्राहकों को लुभाने को तैयार है। सॉनेट अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। सॉनेट के इंजन स्पेसिफिकेशंस और दूसरे डीटेल्स पहले ही सामने आ चुके हैं। अब लॉन्च से पहले Sonet के माइलेज और एक्सलेरेशन के लीक डीटेल्स भी सामने आए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सॉनेट का पेट्रोल 1.2 लीटर वेरियंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का ARAI क्लेम्ड फ्यूल इफीशिएंशी (माइलेज) डिलीवर करेगा। यह वेरियंट सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इस वेरियंट का इंजन 83PS का पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ Hyundai Venue का माइलेज 17.52 किलोमीटर प्रति लीटर है।


सॉनेट का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरियंट iMT के साथ-साथ 7DCT के साथ आएगा। यह इंजन 120PS की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं iMT सॉनेट का माइलेज 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर होगा और यह 12.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।

जबकि 7DCT सॉनेट का माइलेज 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर रहने का दावा किया गया है।  यह 11.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगा। इसी कैटेगरी में ह्यूंदै Venue DCT का माइलेज 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस गाड़ी का डीजल 1.5 लीटर इंजन 6MT और 6AT ऑप्शन में आएगा। दोनों ऑप्शंस के लिए पावर और टॉर्क आउटपुट अलग-अलग हैं।

आपको बता दें कि 6MT डीजल सॉनेट 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। वहीं 6AT सॉनेट का इंजन 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 6AT ऑप्शन के साथ आने वाली सॉनेट डीजल 11.8 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, 6MT ऑप्शन 12.3 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)