गैंगस्टर विकास दुबे की तारीफ में ट्वीट करने पर कोचिंग सेंटर चलाने वाले शख्स गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

कानपुर के काकादेव इलाके में कोचिंग सेंटर चलाने वाले किलकिल सचान को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के संबंध में केशवपुरम इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया है।

सचान ने शुक्रवार को जिले के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए सोशल मीडिया पर अपराधी विकास दुबे को सराहा और उसे ‘शेर’ तक कह डाला।


ट्वीट को अब हटा दिया गया है।

पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश भी कर रही है, जिसकी पहचान रीता पांडे के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अपर्णा गुप्ता ने कहा कि सचान से पूछताछ की जा रही है और आईपीसी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।


इस बीच, सूत्रों ने कहा कि सचान, विकास दुबे का करीबी है और उसी के संरक्षण में उसका कोचिंग सेटंर फला-फूला।

–आईएएनएस

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)