किम जोंग उन की तानाशाही कायम, 99.98 फीसदी वोट किए हासिल

  • Follow Newsd Hindi On  
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन जीवित और ठीक हैं, दक्षिण कोरिया ने दी जानकारी

सियोल | उत्तर कोरियाई नेता एवं विश्वभर में कठोर तानाशाह के तौर पर विख्यात किम जोंग-उन ने देशभर में हुए स्थानीय चुनावों में लगभग 100 प्रतिशत मत हासिल किए। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने सोमवार को दी।

राज्य कोरियाई केंद्रीय समाचार एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, किम ने दक्षिण हैमयोंग प्रांत के एक मतदान केंद्र का दौरा किया।


केसीएनए ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, किम ने अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए लोगों को वफादार सेवक बनने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वह लोगों के प्रतिनिधि होने के नाते जागरूक रहें।

केसीएनए ने रविवार को बताया कि इस दौरान केवल वही लोग मतदान नहीं कर पाए जो विदेशी दौरे पर थे या फिर काम के लिए समुद्री क्षेत्र में थे। रिपोर्ट में कहा गया कि जो लोग बीमार या बुजुर्ग थे उन्होंने अपना वोट मोबाइल बैलेट के जरिए डाला।

इस साल यहां 99.98 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें साल 2015 में दर्ज आंकड़ों के मुकाबले 0.01 प्रतिशत का सुधार हुआ।


हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि कोई दूसरा उम्मीदवार या प्रतिद्वंद्वी नहीं होने के कारण उत्तरी कोरिया में चुनाव महज दिखावा है।

यह रिपोर्ट उत्तर कोरिया के अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता हासिल करने की कोशिशों और वाशिंगटन के साथ रुकी परमाणु वार्ता के बीच आई है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)