किम जोंग-उन से आमने-सामने की मुलाकात के लिए दृढ़ हूं : आबे

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन से बिना किसी शर्त के आमने-सामने की मुलाकात करने के लिए दृढ़ हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आबे ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में जनरल डिबेट को संबोधित करने के दौरान यह टिप्पणी की।


आबे ने कहा, “मैं बिना किसी शर्त के चेयरमैन किम जोंग-उन से आमने-सामने मिलने के लिए तैयार हूं।”

आबे ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका देश उत्तर कोरिया के साथ संबंधों को सामान्य करें।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)