किम की निगरानी में हुआ ‘नए हथियार’ का परीक्षण

  • Follow Newsd Hindi On  

प्योंगयांग/सियोल, 11 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि देश के नेता किम जोंग-उन ने शनिवार को दो मिसाइलों के प्रक्षेपण में एक नए हथियार के परीक्षण की निगरानी की थी और परिणाम से वे बहुत संतुष्ट हुए थे। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर कोरिया ने शनिवार को दक्षिण हेमग्योंग प्रांत के पूर्वी तटीय शहर हेमहंग से पूर्वी सागर में कम दूरी की मिसाइलों के परीक्षण सुबह 5.32 बजे और 5.50 बजे किए गए।

शनिवार को हुआ परीक्षण 25 जुलाई के बाद हुआ पांचवां परीक्षण है।


दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि दोनों मिसाइलें अधिकतम 48 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाकर लगभग 400 किलोमीटरमीटर दूर तक गईं। इस दौरान इन मिसाइलों की अधिकतम गति 6.1 मैक रही।

यह परीक्षण अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के कुछ ही देर बाद हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें किम का बहुत खूबसूरत पत्र मिला है।

प्योंगयांग की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में लिखा, “नए हथियार तंत्र की रिपोर्ट मिलने के बाद किम ने तत्कला परीक्षण करने का निर्देश दिया और प्रक्षेपण केंद्र पर नए हथियार का मुआयना किया।”


एजेंसी ने हथियार के बारे में और जानकारी नहीं दी और कहा कि इसे स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए विकसित किया गया है और इसकी विशेषताएं मौजूदा अन्य हथियार तंत्रों से अलग है।

सियोल और वाशिंगटन के संयुक्त अभ्यास के खिलाफ उत्तर कोरिया लगातार परीक्षण कर भड़काऊ काम कर रहा है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)