कीन के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी स्वीकार्य नहीं : इटली कोच

  • Follow Newsd Hindi On  

रोम, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| इटली की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच रोबटरे मैनचिनी ने कहा कि जुवेंतस के युवा स्ट्राइकर मोइस कीन के खिलाफ की गई नस्लीय टिप्पणियां स्वीकार्य नहीं है।

जुवेंतस के लिए खेलने वाले कीन के खिलाफ पिछले लीग मैच में विपक्षी टीम के दर्शकों ने नस्लीय टिप्पणियां की थीं।


बीबीसी के अनुसार, कैग्लियरी के घरेलू मैदान पर हुए मुकाबले में कीन के खिलाफ पूरे मैच के दौरान नस्लीय टिप्पणी हुई। मुकाबले का दूसरा गोल करने के बाद उन्होंने दर्शकों की ओर देखकर अपनी बांहें फैला दीं जिसके बाद दर्शकों ने अपनी आवाज और बढ़ा दी।

मैनचिनी ने कहा, “इस मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इंग्लैंड नस्लभेद के खिलाफ लड़ाई में हमसे बहुत आगे है। हमें इस समाप्त करने की जरूरत है।”

दुनिया भर के फुटबाल खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने भी इस घटना की कठोर निंदा की है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)