किन्नरों के मुद्दे पर आधारित शीमेल ओटीटी हैनकॉक पर होगी रिलीज

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना/मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। ट्रांसजेंडर (किन्नरों) के अछूते विषय पर आधारित वेब सीरिज शीमेल ओटीटी हैनकॉक पर रिलीज होगी।

किन्नरों के मुद्दे पर आधारित यह एक अनोखी वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में किन्नरों को शीमेल का नाम दिया गया है, जिन्हें समाज ने हमेशा से उपेक्षित किया जाता रहा है। इस वेब सीरीज के निर्देशक रोहित चौधरी हैं।


चौधरी कहते हैं कि मनोरंजन जगत में यह एक अछूता विषय है। ओटीटी प्लेटफॉर्म हैनकॉक ओटीटी द्वारा रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज में फहाद अली, अल्का सिंह, इमरान रंगवाला और प्रीति पाठक नजर आएंगें। इस शो में सभी कलाकारों का कुछ डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा।

गालु पालू ड्रीम इंटरटेनमेंट्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रहे इस वेबसीरीज के निर्माता संजय शाह हैं जबकि कहानी भावेश अहीर ने लिखे हैं। पटकथा और संवाद लेखक प्राण नाथ के हैं।

–आईएएनएस


एमएनपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)