कीर्ति सगाथिया बोले, लॉकडाउन ने संगीत से जुड़ने में मदद की

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। संगीतकार कीर्ति सगाथिया ने अपना नया ट्रैक बलम किस देश गयो जारी किया है। उनका कहना है कि लॉकडाउन ने उन्हें संगीत से और भी करीबी बनाने में मदद की।

नया ट्रैक बलम किस देश गयो को ऋषि उपाध्याय द्वारा लिखा गया है। और इसे खुद सगाथिया ने कंपोज किया है।


सगाथिया ने आईएएनएस से कहा, मैंने लॉकडाउन के दौरान स्टूडियो में बहुत समय बिताया। एक तरह से इसने मुझे सोचने और प्रसंस्करण में समय प्राप्त करने में मदद की, और हमने इस गीत पर एक टीम के रूप में एक साथ काम किया। क्रेडिट निश्चित रूप से मेरी टीम में जाता है, जिसके बिना यह संभव नहीं होता।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)