किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है मोदी सरकार : तोमर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। लगभग एक महीने से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को फिर से आश्वासन दिया है कि मोदी सरकार उनके कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

किसान दिवस के रूप में मनाई जाने वाली पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर तोमर ने ट्वीट कर कहा, सभी देशवासियों को किसान दिवस की शुभकामनाएं। मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को जयंती पर सलाम।


तोमर का यह ट्वीट किसानों की मांगों को लेकर बने गतिरोध को खत्म कर किसानों के साथ बातचीत जारी रखने के सरकार के इरादे को दर्शाता है। हालांकि किसान तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग पर अड़े हैं।

बता दें कि 26 नवंबर से हजारों किसान कानूनों के विरोध में दिल्ली-अंबाला, दिल्ली-हिसार, दिल्ली-गाजियाबाद और दिल्ली-नोएडा मार्गो पर सिंघू, टिकरी, गाजीपुर और चिल्ला सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं।

–आईएएनएस


एसडीजे/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)