किसानों के मुद्दे पर महाराष्ट्र विधानसभा से विपक्ष का बहिर्गमन

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर किसानों की दुर्दशा को पूरी तरह से नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने गुरुवार को यहां महाराष्ट्र विधानसभा में शोर-शराबे के बीच बहिर्गमन किया। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बहिर्गमन का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने महा विकास अघाड़ी गठबंधन को किसान विरोधी सरकार बताते हुए इस दिन को राज्य के इतिहास का काला दिन करार दिया।

फडणवीस ने जोर देकर कहा, “महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार हमने ऐसा भाषण देखा है। मुख्यमंत्री भूल गए कि वह सदन में खड़े हैं या शिवाजी पार्क में किसी रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने किसानों को प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये के मुआवजे के बारे में भी नहीं बताया, जो उन्होंने वादा किया था।”


सदन में विपक्ष पर तंज कसते हुए ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार बात कम करती है और काम अधिक करती है। उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार प्रतिबद्ध है और वह तब तक आराम नहीं करेंगे, जब तक कि किसानों के सभी ऋण माफ नहीं हो जाते।

इस दौरान उन्होंने ‘अच्छे दिन’, ‘विकास’, प्रत्येक भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख, दो करोड़ नई नौकरियों का सृजन, विमुद्रीकरण के बाद काला धन बाहर लाना, जीएसटी लागू करना, आर्थिक मंदी जैसे अधूरे वादों की याद दिलाते हुए भाजपा पर तीखा हमला किया। इस दौरान विपक्ष ने उनके आरापों व कटाक्ष को चुपचाप सुना।

मुख्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट फडणवीस ने कहा कि यह एक किसान विरोधी सरकार है और इसे अपने वादों से पीछे हटने की आदत है। इसके बाद विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन किया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)