किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण 4 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश, निकास द्वार बंद

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण 4 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वारों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है।

डीएमआरसी ने टिकरी बॉर्डर, पंडित श्री राम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है, जो मेट्रो नेटवर्क की ग्रीन लाइन पर स्थित हैं।


तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने गुरुवार को 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन करने की घोषणा की थी।

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रेलवे ने सुरक्षा बढ़ा दी है। रेलवे सुरक्षा बल की 20 अतिरिक्त कंपनियों को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित देश भर में तैनात किया गया है।

–आईएएनएस


वीएवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)