किसानों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रदर्शनकारी किसानों ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अंबाला में काले झंडे दिखाए, जहां वह पार्टी के महापौर और वार्ड के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए गए थे।

जैसे ही उनका काफिला अंबाला के अग्रसेन चौक से गुजर रहा था, किसानों ने इसे रोकने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोका और मुख्यमंत्री के लिए एक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया।


इस दौरान केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान हाथों में काले झंडे लिए हुए थे।

खट्टर नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा के महापौर और वार्ड उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए अंबाला गए थे।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)