किशोर ने 4 डॉलर में बनाया एयरपॉड

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 1 जून (आईएएनएस)| नए एयरपॉड खरीदने के लिए करीब 160 डॉलर खर्च हो जाते हैं, लेकिन 15 वर्षीय एक लड़के ने वायर के साथ आने वाले एप्पाल के एयरपॉड को महज चार डॉलर में एयरपॉड में बदल दिया है।

 


रेडिट यूजर लड़के ने पुराने एप्पल के एक जोड़ी हेडफोन लिए और उस पर गर्म ग्लू लगाकर उसे डीआईवाई वायरलेस ईयरबड्स में बदल दिया।

वाईस ने शनिवार को सैम कैशबुक के हवाले से बताया, “मैंने इस परियोजना को लगभग दो महीने पहले शुरू किया था जब मेरे दोस्त को उसके जन्मदिन के लिए एयरपॉड्स मिले थे और मैंने सोचा कि यह चीज बहुत महंगी है और मैं इसे घर पर बना सकता हूं।”

सैम ने यूट्यूब पर उन लोगों के विडियो देखना शुरू किया जो खुद से एरपॉड बना रहे थे, लेकिन कई लोगों ने कहा कि एपल के हेडफोन के वायर काटना मजाक है।


इसके बाद, सैम ने ईबे से हैंड्स-फ्री बोन कंडक्शन हेडसेट (यह हमारे काने के बाहर से कान के अंदर साउंड वाइब्रेशन ट्रांसफर करता है) खरीदे और फिर उसके केस को हटा दिया।

सैम ने हेडसेट के स्पीकर से वायर को निकाला और अपने पुराने एप्पल के इयर बड को हेडसेट के पिंट्रेड सर्किट बोर्ड से जोड़ दिया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)