Kishore Kumar Death Anniversary: किशोर कुमार इतने अकेले थे कि एक मैगजीन ने उन्हें ‘मैड मैन’ करार दिया था

  • Follow Newsd Hindi On  
Kishore Kumar Death Anniversary: किशोर कुमार इतने अकेले थे कि एक मैगजीन ने उन्हें ‘मैड मैन’ करार दिया था

‘दुनिया कहती है मैं पागल और मैं कहता हूं दुनिया पागल’ ये कहना था बॉलीवूड के लीजेंड सिंगर किशोर कुमार का। ये बात किशोर कुमार ने तब कही थी जब एक मैगज़ीन ने उन्हें ‘मैड मैन’ करार दिया था।

असल में किसी इंटरव्यू के दौरान एक जर्नलिस्ट ने किशोर को कुमार से पूछा था कि आप किसी भी पार्टी में नहीं जाते, ना ही आपके बंगले पर कोई आता है। तो आपको अकेला महसूस नहीं होता? इस पर किशोर कुमार ने जो जवाब दिया उसके लिए उन्हें पागल कहा जाने लगा। किशोर कुमार ने कहा,‘नहीं, मुझे बिलकुल अकेला नहीं लगता. मैंने अपने घर में लगे इन पेड़-पौधों से दोस्ती कर ली है। उनके नाम रखे हैं। मैं इनसे ही बातें करता हूं।’


किशोर कुमार को क्या कहा जाए, एक्टर, सिंगर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, म्यूज़िक डायरेक्टर या लिरिसिस्ट। किशोर कुमार महज दशकों तक अपनी आवाज के जरिए राज नहीं किया बल्कि उनके गाने आज भी सदाबहार हैं। इतने लाजवाब होने के बावजूद किशोर कुमार का जीवन अकेले में ही गुजरा।

किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था। उनका असली नाम आभास कुमार गांगुली था। किशोर कुमार को अपनी जन्मस्थली से बहुत लगाव था और ये बात उनके आस-पास मौजूद सभी लोगों को पता थी। इसलिए बंबई में वो बहुत अकेला महसूस करते थे। उनके कोई दोस्त भी नहीं हुआ करते थे।

ऐसा कहा जाता है कि किशोर कुमार ने गाने की कभी कोई ट्रेनिंग नहीं ली। बावजूद इसके वो लंबे समय तक बॉलीवुड के टॉप सिंगर के लिस्ट में बने रहे। इस बारे में उनके बड़े भाई और एक्टर अशोक कुमार बताते हैं कि “बचपन में किशोर की आवाज़ बिलकुल फटे बांस जैसी थी लेकिन एक बार उनका पांव सब्ज़ी काटने वाली दराती पर पड़ गया था। पैर में गहरा ज़ख्म हो गया। इलाज में डॉक्टर ने न जाने कैसी दवा दे दी कि किशोर कुमार 2-3 दिन तक रोते ही रह गए। बस उन दिनों के रोने में ही उनका गला साफ हो गया।”


शादी शुदा जीवन की बात करें तो किशोर कुमार की पहली शादी रोमा गुहा से हो चुकी थी और उनसे उन्हें एक बेटा भी था। लेकिन ये शादी ज़्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। ऐसा कहा जाता है कि रोमा सिंगर बनना चाहती थीं लेकिन किशोर उन्हें घर संभालने को कहते थे। इसी बात पर दोनों की तनातनी हो गई और रोमा घर छोड़ कर चली गईं। कहा ये भी जाता है कि अमिताभ-जया स्टारर फिल्म ‘अभिमान’ इन्ही दोनों की कहानी पर आधारित थी।

रोमा से अलग होने के बाद किशोर कुमार ने एक फिल्म साइन की थी जिसका नाम था ‘चलती का नाम गाड़ी’ इस फिल्म में तीनों कुमार भाइयों के साथ मधुबाला काम कर रहीं थीं। फिल्म के सेट पर ही किशोर कुमार और मधुबाला की दोस्ती हो गई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

मधुबाला के दिल में छेद था और ये बात किशोर कुमार को पता थी। बावजूद इसके वो मधुबाला से इश्क़ कर चुके थे और उनसे शादी करने वाले थे। उनके इलाज के लिए किशोर कुमार लंदन चले गए। लेकिन बहुत कोशिशों के बाद भी मधुबाला नहीं बचीं और उनके जाने के बाद किशोर कुमार फिर से अकेले हो गए।

बड़े भाई अशोक कुमार के 76वें जन्मदिन यानी 13 अक्टूबर, 1987 के दिन ही किशोर कुमार की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)