कजाकिस्तान में बेक एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 100 लोग थे सवार

  • Follow Newsd Hindi On  
कजाकिस्तान में बेक एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 100 लोग थे सवार

नूर सुल्तान | कजाकिस्तान के अलमाटी हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद शुक्रवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 100 लोग सवार थे। बीबीसी ने बताया कि हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार, बेक एयर की फ्लाइट ने स्थानीय समयानुसार सुबह 7.22 बजे अपना नियंत्रण खो दिया । यह कंक्रीट की दीवार से टकराने के बाद दो मंजिला इमारत से टकरा गया।

आपातकालीन सेवाकर्मी फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और सात लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। एयरपोर्ट ने कहा कि जीवित बचे लोगों को निकाला जा रहा है।


यह विमान देश अलमाटी से राजधानी नूर-सुल्तान जा रहा था। हवाई अड्डे ने कहा कि विमान में 95 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)