कला प्रदर्शनी ‘क्रिएटिव स्पार्क’ ने सबका मन मोहा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| कलाकार पिनाकी रंजन बेरा की एकल कला प्रदर्शनी ‘क्रिएटिव स्पार्क’ ने यहां आने वाले सभी कलाप्रेमियों का मन मोह लिया। पिनाकी रंजन बेरा की पेंटिग्स कुदरती जिंदगी के तमाम स्वाद, पहलुओं और विभिन्न रंगों की झलक से लोगों को रूबरू कराने के लिए कई आकार और डिजाइन पर फोकस करती है। उनकी पेंटिग्स में पाए जाने वाले आकार या ढांचे कुदरत की शुद्ध और स्वाभाविक रचनाओं से लिए गए हैं।

इस प्रदर्शनी का आयोजन 12 अप्रैल से 21 अप्रैल तक त्रिवेणी कला संगम में किया गया।


पिनाकी अपनी पेंटिग्स पर ब्रश को काफी आजाद ख्याल से उन्मुक्त होकर चलाते हैं। यह खूबी उनकी हरेक पेंटिंग में दिखाई देती है। पिनाकी की पेटिंग्स उनकी कला से आगे बढ़कर जिंदगी की हकीकत के अछूते सार तत्व से रूबरू कराती है। इससे उनकी कला का महत्व पेंटिंग की सरहदों के बाहर भी नजर आता है। जब वह बड़े कैनवास पर अपनी कलाकारी के जौहर दिखाते हैं तो उनकी पेटिंग काफी बारीकी और गहराई से विषय को उभारकर कला के कद्रदानों को चित्रकारी के वास्तविक अर्थ से परिचित कराती है।

बेरा अपने कैनवास के हर रंग का चुनाव बेहद सावधानी से करते है। उन्होंने कहा, “मेरी ज्यादातर पेंटिग्स में मेरे कैनवास का हिस्सा एक ही रंग का होता है, जिसमें मैं किसी तरह की प्राकृतिक छटा और दृश्य को एक ही रंग और उस रंग में शामिल अनगिनत भाव-भंगिमाओं से उभारता हूं।”

बेरा ने कहा, “मेरी पेंटिग में इस्तेमाल होने वाले प्रत्येक मिथक अलग-अलग होते हैं। मैं हर पेटिंग में अपनी कल्पनाशक्ति का प्रयोग कर स्वतंत्र रूप से अलग-अलग ढंग से नदी, पहाड़ों और झरनों को आकार देता हूं। मेरा मानना है कि जब कोई भी आर्टिस्ट अपने दिल की अंदरूनी आवाज के कंपन से प्रभावित होकर पेंटिंग करता है तो उसमें ऐसी बेमिसाल सुंदरता दिखाई देती है, जिसका कोई ओर या छोर नजर नहीं आता।”


पिनाकी रंजन बेरा की पेंटिंग की एकल प्रदर्शनी देखने आई बांग्लादेश की मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कहा, “मैं पिनाकी को चित्रकला की इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में कला के कद्रदानों के बीच यह प्रदर्शनी सुपरहिट रहेगी।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)