क्लीयरटैक्स ने जुटाए 5 करोड़ डॉलर

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के अग्रणी टैक्स ई-फाइलिंग और इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म क्लीयरटैक्स ने गुरुवार को घोषणा की है कि उसने कम्पोजिट कैपिटल के नेतृत्व में सीरीज बी राउंड की फंडिंग के दौरान 5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस फंड का इस्तेमाल प्लेटफार्म के उत्पादों और सेवाओं के विकास को गति देने और विस्तार देने में किया जाएगा।

बयान में कहा गया कि क्लीयरटैक्स उपभोक्ताओं के लिए कई प्रकार के समाधान प्रस्तुत करता हैए जिनमें जीएसटी और ई-वे बिल सॉफ्टवेयर, कारोबारों के लिए बिजनेस इनकॉपोर्रेशन और कंप्लायंस सर्विसेज और म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म शामिल है। 25 लाख से अधिक व्यक्तिगत करदाताओं ने इस वर्ष क्लीयरटैक्स की सेवाओं का इस्तेमाल किया है। इनमें मिलेनियल्स (साल 2000 के आसपास जन्मे लोग) की संख्या सबसे ज्यादा थी।


बयान में आगे कहा गया कि 2017 के जुलाई में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद से क्लीयरटैक्स का विशेष जीएसटी प्लेटफार्म तेजी से इस उद्योग का अग्रणी अनुपालन समाधान बन गया है, जो 25,000 सीए फर्म्स और सभी आकारों व क्षेत्रों में 1 लाख से अधिक व्यवसायों के साथ काम कर रहा है।

क्लीयरटैक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्चित गुप्ता ने कहा, “क्लीयरटैक्स का मिशन भारत में करों और वित्त को सरलीकृत करना है। लोगों को टैक्स और बचत फाइल करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमारा क्लीयरटैक्स सॉल्युशन अनूठा है क्योंकि यह उपयोगकतार्ओं को ई-फाइल करने में मदद करता है और चार आसान चरणों में टैक्स पर बचत भी करवाता है।”

उन्होंने कहा, “हमारा जीएसटी प्लेटफार्म सभी आकारों वाली कंपनियों और सीए फर्म्स को बिना किसी परेशानी के सरकार के सभी जीएसटी नियमों का पालन करने में मदद करता है। नए निवेश के साथ हमारे पास अपने मिशन को और ताकत देनेए अपने विकास को विस्तार देने और टेक्नोलॉजी में निवेश करने के साथ ही ग्राहकों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए हमारे प्लेटफार्म पर नवाचार करने के लिए ज्यादा ताकत आ गई है।”


कम्पोजिट कैपिटल के प्रबंध निदेशक कनुश चौधरी ने कहा, “हम क्लीयरटैक्स टीम के साथ भागीदारी और उनकी सतत वृद्धि में सहयोग को लेकर उत्साहित हैं। क्लीयरटैक्स भारत में आम लोगों और व्यापारों के लिए टैक्स फाइलिंग को सरलीकृत बनाने के लिए असाधारण समाधान बनाना जारी रखेगा।”

क्लीयरटैक्स पहली भारत-केंद्रित कंपनी है जिसे वाय कॉम्बीनेटर से फंडिंग मिली है। उसके निवेशकों में सैफ पार्टनर्स, फाउंडर्स फंड और सिकोइया कैपिटल शामिल हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)