कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाईअड्डे से 32 उड़ानें अन्य शहरों को मोड़ी गईं

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली हवाईअड्डे पर और आसपास के इलाकों में धुंध की मोटी चादर के कारण रविवार को दिल्ली कम से कम 32 उड़ानों को पास के शहरों के लिए मोड़ दिया गया।

  इनमें से ज्यादातर उड़ानें घरेलू थीं और हवाईअड्डा परिसर में कम दृश्यता के कारण ये उतर नहीं सकीं।


दिल्ली हवाईअड्डे पर कार्यरत एक अधिकारी ने कहा, “थोड़ी देर पहले तक खराब मौसम के कारण 32 उड़ानों को दूसरी तरह मोड़ना पड़ा। प्रदूषण और खराब मौसम के कारण हवाईअड्डे पर कम दृश्यता है।”

विमानों के मार्ग बदले जाने के कारण हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्हें अपनी यात्रा की योजना में दिक्कतें आईं।

अधिकारी ने कहा, “मौसम के जल्दी ठीक होने की उम्मीद है। हालात पहले से थोड़ा बेहतर हैं।”


दिल्ली हवाईअड्डे के ट्विटर हैंडल से कहा गया, “दिल्ली हवाईअड्डे पर कम दृश्यता के चलते उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। सभी सीएटी-2 अनुपालक पायलट्स ऑपरेट करने में सक्षम हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की ताजा जानकारी के लिए एयलाइंस से संपर्क करें। असुविधा के लिए खेद है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)