कम कीमत से परेशान किसानों से आंध्र सरकार खरीदेगी टमाटर

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 14 जनवरी (आईएएनएस)। टमाटर की कीमतों में उतार-चढ़ाव से परेशान किसानों की मदद करने के लिए आंध्र प्रदेश का कृषि विपणन विभाग शुक्रवार से टमाटर की बोली लगाएगा और इनकी खरीदी करेगा।

विपणन विभाग के आयुक्त पी.एस.प्रद्युम्न ने कहा है, विपणन विभाग पूरी तेजी से शुक्रवार से टमाटरों की बोली लगाने और खरीदी में भाग लेगा। बोली प्रक्रिया में भाग लेकर विभाग का उद्देश्य कीमतों में सुधार के लिए प्रतिस्पर्धा पैदा करना है।


प्रद्युम्न ने कहा, कृषि विपणन विभाग दैनिक आधार पर सीएम ऐप के जरिये कृषि उत्पादों की कीमतों की लगातार निगरानी कर रहा है। विभाग ने दिसंबर में 24 टन टमाटर खरीदने के लिए भी हस्तक्षेप किया था। हालांकि, जब कीमतें स्थिर हो गईं, तो विभाग ने हस्तक्षेप को रोक दिया था। अब ये एक बार फिर शुक्रवार से शुरू हो जाएगा क्योंकि कुछ और गांवों में टमाटर की कीमतें बहुत कम बताई जा रही हैं।

टमाटर उपजाने वाले दक्षिणी राज्य के किसान कीमतें गिरने पर सड़क के किनारे अपनी उपज को फेंक देते हैं।

–आईएएनएस


एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)