कमलनाथ हो सकते हैं मप्र के मुख्यमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। माना जा रहा है कि कमलनाथ राज्य के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। कमलनाथ ने राहुल के आवास के बाहर पत्रकारों से कहा, “मैं भोपाल जा रहा हूं। विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद आप सबको निर्णय का पता चल जाएगा।”

मुख्यमंत्री पद के एक अन्य दावेदार माने जा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राहुल से मुलाकात की और कहा कि निर्णय की घोषणा गुरुवार रात 9.30 बजे की जाएगी।


उन्होंने कहा, “यह रेस नहीं है, यह कुर्सी के बारे में नहीं है। हम यहां मध्यप्रदेश के लोगों की सेवा करने के लिए हैं। मैं भोपाल जा रहा हूं और आपको आज (गुरुवार को) ही निर्णय की जानकारी मिल जाएगी।”

बैठक के बाद राहुल ने ट्विटर पर कमलनाथ और सिंधिया के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और कहा, “दो सबसे शक्तिशाली योद्धा धर्य और समय हैं : लियो टॉल्सटॉय।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)