कमलनाथ माफी मांगें : भाजपा सांसद

  • Follow Newsd Hindi On  
कमलनाथ माफी मांगें : भाजपा सांसद

नई दिल्ली,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद संजय जयसवाल ने बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके बयान के लिए माफी मांगने को कहा। कमलनाथ ने अपने बयान में कहा था कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के आने से राज्य के युवा रोजगार से वंचित रह जाते हैं।

सांसद जयसवाल ने कहा कि कमलनाथ को माफी मांगने के लिए संसद में बुलाया जाना चाहिए।


लोकसभा में शून्य काल के समय मुद्दे को उठाते हुए जयसवाल ने कहा कि नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि वह खुद उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से हैं और फिर भी इस तरह का बयान देते हैं।

जयसवाल ने कहा, “कमलनाथ ने देश को क्षेत्र के आधार पर बांटने की कोशिश की है। सदन को इसकी निंदा करनी चाहिए। उन्हें संसद में बुलाया जाना चाहिए और माफी मांगने के लिए कहना चाहिए।”

कमलनाथ अपनी सरकार के फैसले से विवादों में घिर गए हैं। कमलनाथ सरकार ने फैसला किया है कि जो उद्योग स्थानीय युवाओं को 70 फीसदी रोजगार देंगे, वहीं राज्य से प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते हैं।


मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कमलनाथ ने कहा, “अन्य राज्यों के लोग नौकरियां पा लेते हैं, बिहार और उत्तर प्रदेश से, हालांकि मैं उनकी आलोचना नहीं करता। लेकिन स्थानीय नौजवान रोजगार से वंचित रह जाते हैं।”

इस बयान के बाद से वह आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।

कमलनाथ ने 17 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। वह नौ बार छिंदवाड़ा से सांसद रहे हैं। उन्होंने अभी लोकसभा से इस्तीफा नहीं दिया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)