कमलनाथ ने जापानी कंपनियों से मप्र में निवेश की अपील की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली/भोपाल, 15 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जापानी कंपनियों से राज्य में निवेश विस्तार का आग्रह किया है। कमलनाथ ने जापान विदेशी व्यापार संगठन (जैट्रो) के भारत स्थित मुख्य प्रबंध निदेशक यासूयाकी मूराहाशी से दिल्ली में मुलाकात के दौरान राज्य में बने निवेश मित्र वातावरण का जिक्र किया और जापानी कंपनियों को भोपाल में कारोबार विस्तार का आग्रह किया। राज्य सरकार की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने जापानी निवेश की संभावना पर मूराहाशी से प्रदेश में स्थापित जापानी कंपनियों से अपने व्यापार का विस्तार करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश मित्र वातावरण बनाया गया है, और नीतियों-नियमों में व्यापक परिवर्तन और उनका सरलीकरण किया गया है।

कमलनाथ ने मुलाकात के दौरान जैट्रो के प्रबंध निदेशक को बताया कि “मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, टेक्सटाइल, गारमेंट के साथ-साथ लॉजिस्टिक हब में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। जापानी कंपनियां मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आएं, साथ ही प्रदेश में पूर्व से स्थापित जापानी कंपनियों के व्यापार विस्तार में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। प्रदेश में औद्योगिकरण के लिए सकारात्मक और भरोसे का वातावरण बनाया गया है। विभिन्न तकनीक के उद्योगों के लिए अलग-अलग नीतियाँ भी बनाई है।”


मुख्यमंत्री ने कहा, “जापानी तकनीक पूरे विश्व में प्रसिद्घ है। हमारी मंशा है कि इस तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग सम्पूर्ण भारत के साथ मध्यप्रदेश में भी हो। प्रदेश में जापानी निवेश की संभावना को लेकर शीघ्र ही मध्यप्रदेश के अधिकारियों और उद्योगपतियों का विशेष दल जापानी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए जापान की यात्रा करेगा।”

मुख्यमंत्री से मुलाकात के पूर्व जैट्रो कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं अन्य निवेशकों को प्रदेश में औद्योगिकीकरण और निवेश की संभावनाओं के साथ ही सरकार द्वारा दी जा रही रियायतों और नीतियों की विस्तार से जानकारी दी गई।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)