कमलनाथ ने विधायक पद की शपथ ली

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 10 जून (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्हें विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने शपथ दिलाई। कमलनाथ हाल ही में छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं।

विधानमंडल के विधान परिषद सभागार में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 126 छिंदवाड़ा से निर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक गरिमामय समारोह में विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कांवरे, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संसदीय कार्य मंत्री डॉ़ गोविद सिह मौजूद थे।


इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद दिग्विजय सिह, मंत्रिमंडल के सदस्य विधायक और कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कमलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से नौ बार सांसद चुने जा चुके हैं। राज्य में दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिलने के बाद कांग्रेस विधायक दल ने कमलनाथ को नेता चुना था। कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद छह माह के भीतर विधायक निर्वाचित होना आवश्यक था। लिहाजा, उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा।

कमलनाथ के लिए छिंदवाड़ा के तत्कालीन विधायक दीपक सक्सेना ने विधायक पद से इस्तीफा देकर सीट खाली की थी। यहां लोकसभा चुनाव के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव भी हुआ, जिसमें कमलनाथ ने जीत दर्ज की।


राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा में 229 विधायक हैं। इनमें कांग्रेस के 114, भाजपा के 108 और बसपा के दो, सपा के एक और चार निर्दलीय विधायक हैं। झाबुआ के विधायक रहे जी.एस. डामोर के सांसद निर्वाचित होने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)