कनाडा में बेरोजगारी दर नई ऊंचाइयों पर

  • Follow Newsd Hindi On  

ओटावा, 6 फरवरी (आईएएनएस)। कनाडा में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के चलते जनवरी में बेरोजगारी दर 0.6 प्रतिशत से बढ़कर 9.4 प्रतिशत हो गई है। अगस्त, 2020 से अब तक का यह सबसे अधिक बेरोजगारी दर है। यह आंकड़ा नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने जारी किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को कनाडा के संख्यायिकी ऑफिस ने कहा कि जनवरी में रोजगार में 213,000 या 1.2 प्रतिशत की कमी आई, क्योंकि लॉकडाउन और प्रतिबंधों के कारण देशभर में कई व्यवसायों को बंद कर दिया गया था।


फरवरी, 2020 की तुलना में जनवरी में रोजगार 858,000 या 4.5 प्रतिशत कम रहा।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)