कनाडा में कोरोना के 1,679 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

ओटावा, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। कनाडा में सोमवार को कोरोनावायरस जांच में 1,679 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे यहां संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 165,986 पहुंच गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान कोरोनावायरस से 19 मरीजों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 9,481 हो गई है।


ग्लोबल न्यूज कनाडा के रिपोर्ट के अनुसार, इस वायरस से अबतक 140,243 मरीज ठीक हो गए हैं, जो पूरे मामले का 84 प्रतिशत है।

ग्लोबल न्यूज कनाडा ने स्वास्थ्य अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि अगस्त में देश में लगभग 300 मामले प्रतिदिन दर्ज होते थे, लेकिन सितंबर 22 पहुंचते ही अचानक मामलों में वृद्धि देखी गई, जो बढ़कर 1,248 हो गई है।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)