कनाडा में कोविड-19 मामले 2.90 लाख के पार

  • Follow Newsd Hindi On  

ओटावा, 15 नवंबर (आईएएनएस) कनाडा में शनिवार को दोपहर तक कोविड-19 के 3,041 नए मामले दर्ज किए गए। नए मामलों के साथ संक्रमण के कुल मामले 2,90,596 तक पहुंच गए। इनमें 10,888 मौतें शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओंटारियो में शनिवार को 1,581 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि प्रांत में दैनिक रिपोर्ट किए गए संक्रमणों में नया रिकॉर्ड है। ओंटारियो में लगातार नौवे दिन 1,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।


वहीं ओंटारियो में और 20 मौतें दर्ज की गईं, जो सितंबर के अंत में महामारी की दूसरी लहर की शुरूआत के बाद से सबसे अधिक एक दिन में होने वाली मौत है।

ओंटारियो में लैब द्वारा पुष्टि की गई कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 92,761 है, जिसमें 3,332 मौतें और 77,241 रिकवरी भी शामिल है।

वहीं क्यूबेक में शनिवार को कोविड-19 के 1,448 नए मामले सामने आए। प्रांत में महामारी की शुरूआत के बाद से मामलों की कुल संख्या 1,22,643 हो गई।


कनाडा में कुल 1,00,000 प्रति लोगों में 854 पॉजीटिव मामले सामने आए हैं।

कनाडा की मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने शनिवार को पोस्ट किए गए ट्वीट में कनाडा में दिवाली और बांदी छोर दिवस उत्सव में भाग लेने के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखने का आग्रह किया।

टैम ने कहा कि इन परंपराओं में आम तौर पर बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। उन्होंने कहा, इस साल मैं कनाडाई लोगों को इस छुट्टी को अलग-अलग तरीके से मनाने के लिए प्रोत्साहित करती हूं। मैं उन्हें क्रिएटिव बनने और सुरक्षित रूप से आयोजन मनाने का सुझाव देती हूं।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)