कनाडा में क्रिसमस तक कोरोना के और अधिक दैनिक मामले, मौतें दर्ज होने की आशंका

  • Follow Newsd Hindi On  

ओटावा, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। कनाडा में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच क्रिसमस तक 531,300-577,000 मामले और 14,920 मौतें दर्ज होने की आशंका है। देश की स्वास्थ्य एजेंसी मे यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार को कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी (पीएचएसी ) ने कहा कि देश तेजी से कोविड-19 की वृद्धि दर पर है और दूसरी लहर का कर्व फ्लैट नहीं हो रहा है।


महज पिछले तीन हफ्तों में देश भर में करीब 100,000 नए मामले सामने आए हैं।

देश में अब तक 13,251 लोगों की मौत के साथ कोरोना के कुल 448,841 मामले सामने आ चुके हैं।

जैसा कि क्रिसमस की छुट्टियां जल्द आने वाली हैं, पीएचएसी ने कहा कि यदि लोग दूसरों के साथ संपर्क की अपनी मौजूदा दर बनाए रखते हैं, तो महामारी बढ़ती रहेगी।


प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, इस हफ्ते फिर से, कई प्रांतों ने कोरोना मामलों और हॉस्पिटलाइजेशन में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है। इन संख्याओं में गिरावट आनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर हम उन लोगों की वर्तमान संख्या को बनाए रखते हैं जिनके साथ हम में से प्रत्येक संपर्क में हैं, तो संख्या में वृद्धि जारी रहेगी, और जनवरी में एक दिन में 12,000 से अधिक नए मामले तक आ सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, कोई अन्य तरीका नहीं है, हमें अपने व्यक्तिगत रूप से मिलने-जुलने को अभी कम करना चाहिए।

पिछले सात दिनों में, कनाडा में रोजाना 6,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री पैटी हजडु ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 अभी भी पूरे देश में कनाडाई लोगों के लिए स्पष्ट रूप से खतरा पेश कर रहा है। हम जानते हैं कि टीका प्रसार को रोकने और मौतों को कम करने में समाधान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन हमारे पास एक देश के रूप में बहुत से काम एक साथ करने के लिए हैं।

–आईएएनएस

वीएवी/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)