कनाडा ने ट्रंप को चीनी कार्यकारी की गिरफ्तारी के राजनीतिकरण पर चेताया

  • Follow Newsd Hindi On  

ओटावा, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| कनाडा ने चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावे की मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) की गिरफ्तारी का इस्तेमाल चीन के साथ व्यापार विवादों में सौदेबाजी के लिए करने के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। चीनी अधिकारी पर ईरान की मदद करने का आरोप लगाया गया है जिस पर अमेरिका द्वारा कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं।

‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएफओ मेंग के प्रत्यर्पण के अमेरिकी अनुरोध पर चर्चा करते हुए बुधवार को एक प्रेस सम्मेलन में कनाडियाई विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के हवाले से बताया गया, “हमारे प्रत्यर्पण भागीदारों को प्रत्यर्पण प्रक्रिया को राजनीतिक नहीं बनाना चाहिए या न्याय के अलावा इसका कोई भी अतिरिक्त उपयोग नहीं करना चाहिए।”


फ्रीलैंड की टिप्पणी मंगलवार को एक साक्षात्कार में ट्रंप की टिप्पणी के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इससे अमेरिका और चीन व्यापार समझौते तक पहुंचने में मदद होती है तो वह इस कानूनी मामले में हस्तक्षेप कर सकते हैं।

ट्रंप की टिप्पणी 46 वर्षीय मेंग को मंगलवार की रात को वैंकूवर में एक न्यायाधीश द्वारा 75 लाख डॉलर में जमानत मिलने के बाद आई।

मेंग को वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक दिसंबर को अमेरिकी प्रशासन के अनुरोध पर गिरफ्तार किया गया था। वह अब अमेरिका प्रत्यर्पित होने का इंतजार कर रही हैं।


चीनी मीडिया लगातार कह रहा है कि मेंग की गिरफ्तारी राजनीतिक या आर्थिक कारणों की वजह से लग रही है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)