कंबोडियाई लोगों ने महामारी के बीच वार्षिक जल उत्सव मनाया

  • Follow Newsd Hindi On  

नोम पेन्ह, 31 अक्टूबर (आईएएनएस) कंबोडियाई नागरिकों ने चल रही कोरोनावायरस महामारी के बीच वार्षिक जल उत्सव मनाया, जिसे बॉन ओम टक के रूप में भी जाना जाता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ कि रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक मनाए जाने वाला यह कार्यक्रम देश के सबसे महत्वपूर्ण समारोहों में से एक है और आमतौर पर नाव दौड़ देखने के लिए देशभर में दस लाख से अधिक कंबोडियाई यहां राजधानी नोम पेन्ह में आते हैं।


इससे पहले, सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत नोम पेन्ह में पारंपरिक उत्सव समारोहों को रद्द कर दिया था।

हालांकि देश के कुछ प्रांतों को उत्सव आयोजित करने की अनुमति दी गई, क्योंकि अतीत से चले आ रही परंपरा को वे जारी रखना चाहते थे।

यह त्योहार टोनले सैप नदी के प्रवाह के उलटने का संकेत देता है और इसे ड्रैगन बोट रेस द्वारा चिह्न्ति किया जाता है।


नौका दौड़ के अलाव यहां शाम में आतिशबाजी और संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)