कन्फ्यूशियस कक्षा की साझा गतिविधि ढाका में आयोजित

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| बांग्लादेश स्थित चाइना मीडिया ग्रुप ने कन्फ्यूशियस कक्षा से संबंधित गतिविधि राजधानी ढाका में आयोजित की। कार्यक्रम बांग्लादेश के प्रवासी चीनी संघ, बांग्लादेश में चीनी उद्यमों, बांग्लादेश-चीन मैत्री संगठन, बांग्लादेश के मीडिया प्रतिनिधि और बांग्लादेश के छात्रों समेत करीब 200 लोग उपस्थित हुए। बांग्लादेश की प्रवासी चीनी संघ के अध्यक्ष च्वांग लिफंग ने बांग्लादेश में अपना कार्य अनुभव साझा किया और छात्रों को मेहनत कर भविष्य के लिए संघर्ष करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सीएमजी से आई प्रतिनिधि वांग श्योंगश्येन ने कहा कि 2018 में बांग्लादेश की कन्फ्यूशियस कक्षा ने चीनी पुल प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए पहली बार बांग्लादेश के टीवी के साथ सीधा प्रसारण किया और फेसबुक पर भी लाइव वीडियो दिया। कन्फ्यूशियस कक्षा ने चीन और बांग्लादेश के आपसी आवाजाही और सीखने को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की है।


गौरतलब है कि भविष्य में बांग्लादेश की कन्फ्यूशियस कक्षा विशेष पाठ्यक्रम जोड़ेगी और चीनी भाषा सीखने वाले छात्रों को नौकरी के और अधिक अवसर देने की कोशिश होगी।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)