कन्नड़ अभिनेता अंबरीश के अंतिम संस्कार के पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेंगलुरू, 26 नवंबर (आईएएनएस)| कन्नड़ सुपरस्टार एम.एच. अंबरीश के अंतिम संस्कार के लिए सोमवार को कांतीरवा स्टूडियो में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

 बेंगलुरू के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) पी. हरिशेखरण ने मीडिया को बताया, “कांतीरवा स्टूडियो में राजकीय सम्मान के साथ अंबरीश के अंतिम संस्कार के लिए विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उनके पार्थिव शरीर को कांतीरवा स्टेडियम से जुलूस के साथ लाया जाना है।”


अंबरीश (66) का शनिवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

हरिशेखरण ने कहा, “स्टूडियो और स्टेडियम से 15 किलोमीटर के दायरे में लगभग 4,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जो जुलूस के आसपास तैनात रहेंगे।”

रविवार शाम अंबरीश के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर के जरिए बेंगलुरू से 100 किलोमीटर दूर मांड्या ले जाया गाय था जहां दो लाख से अधिक लोगों ने विश्वेश्वराय स्टेडियम में उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।


मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने मांड्या में संवाददाताओं से कहा था, “मांड्या और मैसूर भर के कस्बों और गांवों से महिलाओं और बच्चों सहित करीब दो लाख से अधिक लोगों ने स्टेडियम में पहुंचकर अंबरीश को श्रद्धांजलि अर्पित की।” मांड्या से उनके पार्थिव शरीर को बेंगलुरू लाया गया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)