Abhijit Banerjee: कौन हैं अभिजीत बनर्जी, जिन्हें मिला है इस साल के अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

  • Follow Newsd Hindi On  

भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनके साथ ही एस्थर डुफलो (Esther Duflo) और माइकल क्रेमर (Michael Kremer) को भी सम्मानित किया गया है। तीनों अर्थशास्त्रियों को ‘वैश्विक गरीबी खत्म करने के प्रयोग’ के उनके शोध के लिए सम्मानित किया गया है। इकनॉमिक साइंसेज कैटिगरी के तहत यह सम्मान पाने वाले अभिजीत बनर्जी भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं।

कौन हैं अभिजीत बनर्जी

अभिजीत बनर्जी भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं। बनर्जी फिलहाल मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (MIT) में इकनॉमिक्स के प्रोफेसर हैं। वह अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी ऐक्शन लैब के को-फाउंडर भी हैं। 21 फरवरी 1961 को कोलकाता में जन्मे अभिजीत बनर्जी ने कलकत्ता विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से पढ़ाई की है। उन्‍होंने 1988 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की।


पत्नी के साथ मिला संयुक्त तौर पर पुरस्कार

2019 के अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से अभिजीत बनर्जी, एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर को मिला है। खास बात यह है कि अभिजीत और एस्थर दोनों पति-पत्नी हैं। साल 2003 में उन्‍होंने एस्‍थर डुफ्लो और सेंधिल मुलाइनाथन के साथ मिलकर अब्‍दुल लतीफ जमील पॉवर्टी एक्‍टशन लैब (J-PAL) की स्‍थापना की और वह लैब के डायरेक्‍रों में से एक हैं।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के ‘न्याय’ योजना में थी अभिजीत की भूमिका

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के अपने प्रमुख वादे ‘न्याय योजना’ के लिए अभिजीत बनर्जी से सलाह ली थी। गौरतलब है कि अभिजीत बनर्ज ने भारत में बढ़ रही आर्थिक आसमानता पर भी अलग से अध्ययन किया है।


Nobel Prize 2019: अभिजीत बनर्जी, एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)