जानें- कौन हैं CBI के नए डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला, माने जाते हैं इस नेता के करीबी

  • Follow Newsd Hindi On  
जानें- कौन हैं CBI के नए डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला, माने जाते हैं इस नेता के करीबी New director of CBI Rishi Kumar Shukla IPS

नई दिल्ली। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भी रह चुके हैं। सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा के इस्तीफे के बाद से सीबीआई चीफ का पद खाली पड़ा था। अब ऋषि कुमार शुक्ला उनकी जगह लेंगे। उनकी नियुक्ति दो सालों के लिए होगी।

कौन हैं ऋषि कुमार शुक्ला?

बता दें कि ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के 1983 कैडर के ऑफिसर हैं और मध्यप्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं। हाल ही में कमलनाथ सरकार ने ऋषि कुमार शुक्ला के स्थान पर वीके सिंह को डीजीपी बनाया गया है। शुक्ला को काफी तेज-तर्रार अधिकारी माना जाता है और वे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी भी माने जाते हैं। फिलहाल वे पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं।


रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्ला मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं और उनके करियर की शुरुआती पोस्टिंग सीएसपी रायपुर हुई। उन्होंने मध्यप्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दी हैं। वे 2009 से 2012 तक एडीजी इंटेलिजेंस भी रहे हैं। उन्हें जून 2016 में प्रदेश का डीजीपी बनाया गया था और उन्होंने डीजीपी सुरेंद्र सिंह के रिटायरमेंट के बाद यह कार्यभार संभाला था। इससे पहले वे मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में चेयरमैन के पद पर कार्य कर रहे थे।

बता दें कि पिछले दिनों सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना के बीच विवाद के बाद दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया था। इसके बाद यह मामला कोर्ट पहुंचा और कोर्ट ने सरकार के फैसले को पलटते हुए वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर नियुक्त किया था। हालांकि बाद में उनका ट्रांसफर कर दिया और उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। तभी से सीबीआई डायरेक्टर का यह पद खाली पड़ा था।


ऋषि कुमार शुक्‍ला बने सीबीआई के नये डायरेक्टर


CBI vs CBI: आलोक वर्मा के बाद अब राकेश अस्थाना भी हुए सीबीआई से बाहर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)