Birthday Special: बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ मिथुन दा, पहली ही फिल्म के लिए जीता था नेशनल अवार्ड

  • Follow Newsd Hindi On  
Birthday Special: बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर' मिथुन दा, पहली ही फिल्म के लिए जीता था नेशनल अवार्ड

हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंडस्ट्री में उन्हें ‘मिथुन दा’ के नाम से बुलाया जाता है। एक्टिंग के साथ- साथ वह अपने डांस के लिए बहुत मशहूर हैं।

मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मिथुन दा 80 के दशक के उन एक्टर्स में से, जिन्होंने सिनेमा पर लंबे समय तक राज किया। मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1952 को हुआ था उनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। मिथुन दा ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1976 में आयी फिल्म ‘मृगया’ से की थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन एक स्टार के तौर पर उनकी पहचान 1982 में आयी फिल्म ‘डिस्को डासंर’ से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। अबतक उन्होंने लगभग 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिसमेें बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, तेलुगु और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं।


मिथुन दा ने अपनी अदाकारी के दम पर कई अवार्ड्स भी अपने नाम किए। उन्हें 1977 और 1993 में ‘बेस्ट एक्टर’ के नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही साल 1996 ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ का नेशनल अवार्ड दिया गया। मिथुन दा ने ‘अग्निपथ’ के लिए 1990 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ का फिल्मफेयर अवार्ड भी अपने नाम किया। इसके अलावा 1995 में उन्होंने जल्लाद के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल’ का अवार्ड भी जीता।

आज भी वह फिल्मों में सक्रीय हैं हाल ही में वह ‘द ताशकंद फाइल्स’, ‘भैयाजी सुपरहिट’, ‘द विलन’ जैसी फिल्मों में नजर आए हैं। इसके अलावा डांसिंग रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में भी उन्हें ‘ग्रैंड सेल्यूट’ देते देखा जा सकता है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)