जयंती विशेष: निकोला टेस्‍ला के इस आविष्कार के बिना थॉमस एडिसन का बल्ब कैसे जलता?

  • Follow Newsd Hindi On  
जयंती विशेष: निकोला टेस्‍ला के इस आविष्कार के बिना थॉमस एडिसन का बल्ब कैसे जलता?

निकोला टेस्‍ला (Nikola Tesla) एक अमेरिकी- सर्बियाई आविष्‍कारक थे, जिन्होंने दुनिया को प्रकाशित करने के साथ-साथ आदम जात की जिंदगी काफी आसान बना दी। । हालांकि वह कभी अपने महान प्रतिद्वंद्वी थॉमस एडिसन (Thomas Edison) जितने लोकप्रिय नहीं हुए। आज इस महान आविष्कारक की जयंती है।

निकोला टेस्‍ला का जन्म 10 जुलाई 1856 को हुआ था। टेस्‍ला ने ही AC सिस्टम (Alternative Current) का आविष्कार किया था, जिसके माध्यम से आज घर- घर में बिजली पहुंचती है। उन्हें बिजली के अविष्कार करने की प्रेरणा अपनी मां डिजुका मेंडिस से मिली ,जिन्होंने अपने खाली समय में घर में कई छोटे मोटे उपकरण बना लिए थे।


टेस्ला बचपन से ही मैथ्स के मुश्किल से मुश्किल सवालों को हल कर लेते थे। आगे चल कर उन्होंने टेलीग्राफ कंपनी ‘बुडापेस्ट टेलीफोन एक्स्चेंज’ (Budapest Telephone Exchange) और थामस अल्वा एडीसन की कंपनी ‘कांटीनेंटल एडीसन कंपनी’ (Continental Edison Company) में काम किया। इसके बाद उन्होंने ‘टेस्ला इलेक्ट्रिक लाईट एन्ड मैनुफैक्चरींग’ (Tesla Electric Light and Manufacturing) नामक अपनी कंपनी खोली। उन्होंने पूरी दुनिया के सामने AC सिस्टम पेश किया, जिससे पूरी दुनिया में दूर- दूर तक आसानी से बिजली पहुंच पायी। आज भी इसी सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है।

निकोला टेस्ला और थामस एडीसन

दुनिया को प्रकाशित करने में निकोला टेस्ला का बहुत बड़ा योगदान है, लेकिन इतिहास में ‘फादर ऑफ इलेक्ट्रिसिटी’ (Father of Electricity) थॉमस एडिसन को कहा गया। एडिसन जहां डायरेक्ट करंट (DC) को बेहतर मानते थे, जो 100 वोल्ट की पावर पर काम करता था और उसे दूसरे वोल्टेज में बदलना मुश्किल था। वहीं, टेस्ला अल्टरनेटिव करंट (AC) को बेहतर मानते थे, क्योंकि उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान था।

AC सिस्टम से पहले पूरे अमेरिका में डारेक्ट करंट (DC) के द्वारा ही सभी के घरो में बिजली पहुंचाई जाती थी। एडिसन DC बिजली को पूरे देश में बेचना चाहते थे। ऐसे में टेस्ला ने उनसे पहले AC सप्लाई का विक्लप खोज लिया था।


Image result for nikola tesla

थामस अल्वा एडीसन की कंपनी ‘कांटीनेंटल एडीसन कंपनी’ में करने के दौरान टेस्ला ने एडिसन के सामने मोटर और जनरेटर को ज्यादा प्रभावी बनाने का प्रस्ताव रखा था। एडीसन ने टेस्ला से वादा किया कि इस काम मे सफल होने पर उन्हें पचास हजार डालर मिलेंगे। टेस्ला ने ऐसा कर दिखाया, लेकिन एडिसन अपने वादे से मुकर गए। एडिसन ने अपने वादे को ह्यूमर कह कर टेस्ला का मजाक उड़ाया, गुस्से में टेस्ला ने एडिसन का साथ छोड़ दिया और अपनी कंपनी शुरू की।

पढ़ें: इतिहास में 10 जुलाई- सुनील गावस्कर का जन्मदिन, महान आविष्कारक निकोला टेस्ला 1856 में हुए थे पैदा

टेस्ला ने और भी कई उपयोगी अविष्कार किए, जिनमें से ज्यादातर आधिकारिक रूप से दुसरे अविष्कारको के नाम से पेटेंट हैं जैसे कि डायनेमो ,इंडक्शन मोटर ,रडार टेक्नोलॉजी , X-ray टेक्नोलॉजी , रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड आदि। उन्होंने अपना पूरा जीवन विज्ञान और आविष्कारों में बिता दिया उन्होंने अपने जीवन में वाई-फाई, मोबाइल फोन, कमर्शियल हाई-स्पीड एयरक्राफ्टा और ड्रोन जैसे आविष्कारों की भविष्यवाणी भी की। दुनिया को प्रकाश से रोशन करने वाले इस महान आविष्कारक ने 7 जनवरी 1943 को दुनिया को अलविदा कह दिया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)