IRCTC की वेबसाइट पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कैसे बदलें? यहां देखें पूरी प्रक्रिया

  • Follow Newsd Hindi On  
IRCTC की वेबसाइट पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कैसे बदलें? यहां देखें पूरी प्रक्रिया

क्या आप भी आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) और ईमेल आईडी (Email ID) बदलना चाहते हैं। यूजर्स IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर जा कर अपनी जानकारी भी अपडेट कर सकते हैं।

हालांकि यूजर्स IRCTC की वेबसाइट पर महीने में सिर्फ एक बार ही 11 बजे से शाम 7 बजे तक अपना नंबर अपडेट कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें: Income Tax Returns Filing: कैसे फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न? यहां देखें पूरी प्रक्रिया

कैसे बदलें IRCTC की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर?

यूजर्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर IRCTC की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं।

  • सबसे पहले IRCTC ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं और अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद ‘MY ACCOUNT’ सेक्शन पर जाएं और फिर ‘My Profile’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘Update Profile’ के लिए दिए गए ऑप्शन को चुनें।
  • अब आपको अगली स्क्रीन पर पहले से ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखेगा।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेंज करने के लिए ‘EDIT’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और नया मोबाइल नंबर डालें।
  • सबमिट करने पर अपडेट किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। इस OTP को भर कर सबमिट करें।
  • अब आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा, जिसका मतलब है आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट हो गया है।

यह भी पढ़ें: अगर नहीं याद PF नंबर, तो ऐसे कर सकते हैं मालूम!


कैसे बदलें IRCTC की वेबसाइट पर अपनी ईमेल आईडी?

  • सबसे पहले IRCTC ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं और अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद ‘MY ACCOUNT’ सेक्शन पर जाएं और फिर ‘My Profile’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘Update Profile’ के लिए दिए गए ऑप्शन को चुनें।
  • अब आपको अगली स्क्रीन पर पहले से ही रजिस्टर्ड ईमेल आईडी दिखेगी।
  • रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को चेंज करने के लिए ‘EDIT’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और नई ईमेल आईडी डालें।
  • कन्फर्मेशन के लिए ईमेल आईडी दोबारा डालें। अब अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा, जिसका मतलब है आपकी ई-मेल आईडी अपडेट हो गई है।

यूजर्स इसी तरह IRCTC की वेबसाइट पर आप अपना पता भी अपडेट कर सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)