WhatsApp पर डार्क मोड के लिए अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार, ऐसे करें Android और iOS डिवाइस पर इनेबल

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना बचाव को लेकर बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुप में अधिकारी ने शेयर कर दी अश्लील फोटो, मिली ये सजा

आज के समय में लगभग सभी एप अपने यूजर्स को डार्क मोड (Dark Mode) की सुविधा देते हैं। फेसबुक मैसेंज, ऐमेज़ॉन किंडल जैसे कई एप में यूजर्स डार्क मोड इनेबल कर सकते हैं, लेकिन अभी तक मैसेंजिंग एप व्हाट्सए (WhatsApp) ने अपने डार्क मोड की फाइनल रिलीज के बारे में जानकारी साझा नहीं की है। ऐसे में अगर आप अपने WhatsApp पर डार्क मोड इनेबल करना चाहते हैं, तो आपके पास एक ऑप्शन है।

फेमस मैसेंजिंग एप WhatsApp काफी समय से अपने यूजर्स को एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iOS) डिवाइसों में डार्क मोड देने की बात कह रहा है, लेकिन अभी तक इसकी रिलीज की डेट नहीं बताई गई है। WhatsApp यूजर्स का मनपसंद एप है, जिसके चलते वे इसमें डार्क मोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने WhatsApp में अभी डार्क मोड इनेबल कर सकते हैं।


एंड्रॉइड (Android) यूजर्स कैसे करें WhatsApp में डार्क मोड इनेबल?

एंड्रॉइड यूजर्स को अपने फोन में WhatsApp का डार्क मोड इनेबल करने के लिए एंड्रॉइड क्यू का बीटा वर्जन (Beta Version of Android Q) चलाने की जरूरत होगी। एंड्रॉइड क्यू का बीटा वर्जन कई फोनों के लिए उपलब्ध है। आप डार्क मोड इनेबल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • एंड्रॉइड क्यू का बीटा वर्जन डाउनलोड करें।
  • इसके बाद सेटिंग्स में जा कर प्रदर्शन पर क्लिक कर थीम (Settings> Display> Theme) सिलेक्ट करें।
  • अब थीम में डार्क का ऑप्शन चुनें।
  • इसके बाद यूजर्स को सेटिंग्स में जा कर अबाउट फोन (Settings> About Phone) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद बिल्ड नंबर (Build Number) की डिटेल्स पर 7 बार क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने से फोन में डेवलपर मोड (Developer Mode) इनेबल हो जायेगा।
  • अब स्क्रीन पर एक ओवरले दिखेगा। इसके बाद डेवलपर ऑप्शंस में से ‘Override force-dark’ का ऑप्शन चुनें।
  • इससे एंड्रॉइड क्यू बीटा वाले फोन में सभी एप पर डार्क मोड इनेबल हो जायेगा।

बता दें कि एंड्रॉइड क्यू के सार्वजनिक बीटा बिल्ड से हो सकता है कि कुछ एप सही से काम न करें, तो इसे अपने रिस्क पर डाउनलोड करना चाहिए।

आईओएस (iOS) यूजर्स कैसे करें WhatsApp में डार्क मोड इनेबल?

एंड्रॉइड यूजर्स के मुकाबले iOS 11 और iOS 12 में डार्क मोड इनेबल करना आसान है। यहां आपको इनवर्ट कलर्स (Invert Colors) चुनने की जरूरत होती है। iOS यूजर्स डार्क मोड इनेबल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।


  • iOS 11 या iOS 12 चलाने वाले अपने iPhone पर, सेटिंग्स में जा कर जनरल पर जाएं और एक्सेसिबिलिटी (Settings > General > Accessibility) पर क्लिक करें।
  • यहां आपको इनवर्ट कलर्स (Invert Colors), कलर फिल्टर्स (Color Filters), ऑटो ब्राइटनेस (Auto Brightness ) और रिड्यूस व्हाइट पॉइंट (Reduce White Point) सहित कई ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अब इसमें से स्मार्ट इन्वर्ट (Smart Invert) के ऑप्शन को चुनें।
  • आपके फोन में डार्क मोड इनेबल हो जायेगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)