जब पेश होने से पहले लीक हो गया था बजट, जानें फिर क्या हुआ…

  • Follow Newsd Hindi On  
जब पेश होने से पहले लीक हो गया था बजट, जानें फिर क्या हुआ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। इस बार उन्होंने एक परंपरा से अलग हटते हुए बजट दस्तावेज को ब्रीफकेस में न लेकर एक लाल रंग के कपड़े में रखा और उसके ऊपर अशोक चिन्ह लगा था। गौरतलब है कि स्वतंत्र भारत का पहला बजट तत्कालीन वित्त मंत्री आर.षणमुगम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 में पेश किया था। वहीं, साल 1950 में पेश होने वाला बजट लीक हो गया था।

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के अनुसार केंद्रीय बजट एक वर्ष में सरकार की अनुमानित आमदनी और खर्च का लेखाजोखा होता है। बजट के इतिहास की बात करें तो 1950 में पेश होने वाला बजट लीक हो गया था। इस पर सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए बजट की प्रिंटिंग प्रेस की जगह को बदल दिया था।


जानें बजट का इतिहास और इससे जुड़ी अहम बातें

बजट लीक होने के बाद से ये मिंटो रोड स्थित एक प्रेस में छपने लगा था। हालांकि साल 1980 में बजट की प्रिंटिंग को पूरी तरह से बदल दिया गया। इसके बाद से ही बजट नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में रखी प्रिंटिंग मशीन में बजट की छपाई होती है। बजट की घोषणा के दो दिन पहले ही प्रिंटर्स को बजट थमाया जाता है।

Union Budget 2019 : जानिए 90 के दशक से अब तक का बजट इतिहास, किस क्षेत्र पर रहा किसका जोर


एक हफ्ते बंद रहते हैं अधिकारी 
हर वर्ष बजट से संबंधित दस्तावेजों की छपाई की प्रक्रिया शुरू होने से ठीक पहले नॉर्थ ब्लॉक में एक ‘हलवा सेरेमनी‘ होती है। इसमें वित्तमंत्री द्वारा बजट से संबंधित सभी मंत्रियों और अधिकारियों के बीच हलवा बांटा जाता है। इस समारोह के बाद बजट की तैयारियों से संबंधित सभी सरकारी अधिकारियों को मोबाइल या इंटरनेट के बिना एक अज्ञात कमरे में बंद कर दिया जाता है। ये अधिकारी उस कमरे से बाहर तब-तक नहीं आते जब तक कि वित्तमंत्री बजट पेश के लिए तैयार नही हो जाते हैं।


Budget 2019 Live Updates: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)