Bihar Election 2020: जेडीयू प्रत्याशी खुद को बताते हैं कोरोना, जानें नंगे पैर क्यों कर रहे हैं चुनाव प्रचार

  • Follow Newsd Hindi On  
JDU MLA Shyam Bahadur Singh f

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान होने में दस दिन का समय शेष रहा गया है। चुनाव नजदीक आते ही ज्यादातर पार्टियों के प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर वोट मांगने का काम शुरू कर दिया है। इस बार बिहार चुनाव में बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र खासा चर्चा में है।

दरअसल बड़हरिया से 63 साल के जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह इस बार भी चुनावी मैदान में हैं। यहां उनका सामना राजद के बच्चा पांडेय से है। श्याम बहादुर सिंह नंगे पैर ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं। एक टीवी चैनल से बात करते हुए श्याम बहादुर ने कहा कि वो ऐसा किसी खास वजह से कर रहे हैं।


श्याम बहादुर सिंह नंगे पैर ही चुनाव प्रचार करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने एक मन्नत मांगी है और  इसलिए वो चप्पल नहीं पहन रहे।  जब श्याम बहादुर से पूछा गया कि आपकी उम्र 63 साल है और भीड़ लेकर चुनाव प्रचार में कर रहे हैं, क्या आपको कोरोना से डर नहीं लगता। तो श्याम बहादुर कहते हैं मैं खुद कोरोना हूं। कैसा डर।

श्याम अपनी जीत के प्रति आश्वास्त दिख रहे हैं। जब उनसे पूछा कि आप बच्चा पांडेय को कितनी चुनौती दे रहे हैं। इस सवाल पर श्याम बहादुर कहते हैं कौन बच्चा पांडेय। जिसका नाम ही बच्चा है, वो क्या ही चुनाव लडेगा। बच्चा का कच्चा निकाल देंगे। बिजली के युग में लालटेन का क्या काम।

चिराग पासवान के बारे में सवाल पूछे जाने पर श्याम बहादुर का कहना था कि चिराग को समय से पहले बहुत कुछ मिल गया। इसलिए वो समझ नहीं पा रहे है कि आखिर उन्हें क्या करना है। पिछले चुनाव में आरजेडी के साथ गठबंधन पर पर बोले कई बार एक्सीडेंट हो जाता है। वो भी एक एक्सीडेंट ही था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)