कंटेनर माल लदाई-उतराई में चीन दुनिया में पहले स्थान पर

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 11 जुलाई (आईएएनएस)| चीनी उप परिवहन मंत्री ल्यू श्याओमिंग ने समुद्री फोरम में कहा कि चीन में पोर्ट माल और कंटेनर की लदाई-उतराई की मात्रा लगातार 16 सालों से दुनिया में पहले स्थान पर बनी हुई है और बेड़ों का पैमाना दुनिया के दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

ल्यू श्याओमिंग ने कहा कि भविष्य में चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 5-जी तकनीक और पेइतो नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम जैसे उच्च तकनीक का नौपरिवहन में इस्तेमाल बढ़ाएगा ताकि नौपरिवहन का बुद्धिमान विकास हो सके।


अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के महासचिव किटैक लिम ने कहा कि नौपरिवहन के नवाचार और हरित विकास में चीन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन शिपिंग स्वचालन और हरित तकनीक आदि सवालों के समाधान में जुटा हुआ है। चीन इसमें अपनी भूमिका निभा रहा है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल एपेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)