कंटेंट को लेकर पाक ने प्रतिबंधित किए 9 लाख वेबसाइट्स

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान सरकार ने राज्य, न्यायपालिका और सशस्त्र बलों के खिलाफ अश्लील कंटेंट उपलब्ध कराने वाले 900,000 वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है। द डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) के इस पहल की जानकारी, नेशनल एसेंबली स्टैंडिंग कमेटी ऑन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड टेलीकॉम को गुरुवार को दी गई।

हालांकि, अधिकारियों ने बैठक के दौरान बताया कि आईटी या मोबाइल टेलीफोनी से संबंधित किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा निपटा लिया गया है। वहीं पीटीए के पास साइबर क्राइम से संबंधित कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।


बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करने के क्रम में आईटी और दूरसंचार मंत्री खालिद मकबूल सिद्दीकी ने कहा, “पाकिस्तान पहले ही आईटी के प्रसार सहित कई क्षेत्रों में दुनिया से पीछे है। अगर अभी भी हमने अपने देश के आधिकारिक कामकाज को ई-गवर्नेंस में तब्दील नहीं किया तो आने वाले समय में चीजें और भी बद्तर हो जाएंगी।”

मंत्री ने आगे कहा कि सरकारी कार्यालयों में आईटी का ‘भारी उपयोग’ ही वहां के भ्रष्टाचार और अव्यवस्था को ठीक कर सकता है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)