कोबरापोस्ट के आरोप बाद डीएचएफएल के शेयरों में 10 फीसदी गिरावट

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)| दिवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्प (डीएचएफएल) के शेयरों में बुधवार को 10 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इसके एक दिन पहले ही समाचार वेबसाइट कोबरापोस्ट ने दावा किया था कि डीएचएफएल के प्राथमिक प्रमोटर्स ने 31,000 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला किया है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज पर दोपहर बाद के सत्र में डीएचएफएल के शेयर में 7.50 फीसदी या 4.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, हालांकि इंट्राडे ट्रेडिंग में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी और यह 153.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबर कर रहा था।

मंगलवार को कोबरापोस्ट वेबसाइट ने डीएचएफएल के प्रमोटर्स पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फर्जी कंपनियों के जरिए धन का घोटाला कर उसे देश से बाहर भेजा और वहां संपत्तियों की खरीद की। इसके बाद कंपनी के शेयर सोमवार को आठ फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे।


डीएचएफएल ने मंगलवार को कोबरापोस्ट के आरोपों का खंडन किया था और उन्हें “गलत इरादे के साथ कंपनी के खिलाफ दुष्प्रचार करार दिया था।”

डीएचएफएल ने कहा कि पिछले तीन महीनों में उसने अपने ऋणदाताओं की सभी देनदारियां चुकता की हैं, जोकि 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)