कोई अमेरिकी प्रशासन पाकिस्तान की अनदेखी नहीं कर सकता : कुरैशी

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी प्रशासन में बदलाव से पहले, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि देश को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और कोई भी अमेरिकी प्रशासन देश की अनदेखी नहीं कर सकता है।

विदेश मंत्री ने जियो टीवी से बात करते हुए कहा कि एक नई दुनिया की स्थापना की जा रही है, जिसमें से नई प्राथमिकताएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और आने वाले अमेरिकी प्रशासन में बहुत सारी समानताएं हैं।


कुरैशी ने कहा, चुनौतियां होंगी। हमें तथ्यों का सामना करना होगा, लेकिन मेरा मानना है कि पाकिस्तान के पास देने के लिए बहुत कुछ है। पाकिस्तान क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण देश है।

कुरैशी ने कहा, पाकिस्तान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और मुझे लगता है कि कोई भी प्रशासन पाकिस्तान की अनदेखी नहीं करेगा।

पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने कहा, ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां इमरान खान सरकार और बाइडेन सरकार का साझा हित है।


विदेश मंत्री ने अमेरिका-भारत संबंधों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आने वाला प्रशासन पाक अधिकृत कश्मीर में लोगों को राहत देने में मदद करेगा।

विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान आने वाले अमेरिकी प्रशासन से उम्मीद कर रहा है कि वह कश्मीर में सैन्य घेराबंदी से कश्मीरियों को राहत प्रदान करने में इस्लामाबाद की मदद करेगा।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)